निःशुल्क नेत्र चिकित्सा और मोतियाबिंद की जांच कैम्प का आयोजन

मुस्कान फाउंडेशन ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा और मोतियाबिंद जाँच शिविर 


205 लोगों के नेत्रो की जांच कर 12 मोतियाबिंद के मरीजो को आपरेशन के लिए चुना ,जौली ग्रांट हास्पिटल में होगें निःशुल्क आपरेशन 


हरिद्वार 31 जनवरी  नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था मुस्कान फाउंडेशन ने हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम गाडोवाली मे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा और मोतियाबिंद की जांच के लिए कैम्प आयोजित किया। कैम्प की आयोजक मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापक नेहा मलिक ने बताया कि इस मैडिकल कैम्प में 205 लोगों के नेत्रो की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण करी और 12 मोतियाबिंद के मरीजो को आपरेशन के लिए जौली ग्रांट रैफर किया गया जिनका आपरेशन निःशुल्क किया जाएगा 
इस कैम्प के आयोजन में डा0 ज्योत्सना मैहरोत्रा, सिमरन, रेणु अरोडा सहित संस्था के पदाधिकारीयो, सहयोगीयो ने योगदान दिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...