आपसी एकजुटता से ही श्रमिक हितों की रक्षा संभव : अनिरूद्ध भाटी
👉 पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. के वार्षिक चुनाव में सर्व सम्मति से सोमनाथ अध्यक्ष, इसरार अहमद का0 अध्यक्ष, ललित बजरंगी महामंत्री निर्वाचित
हरिद्वार, 08 जनवरी। पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. ललतारौ पुल के वार्षिक चुनाव में सर्व सम्मति से सोमनाथ अध्यक्ष, इसरार अहमद का0 अध्यक्ष व ललित बजरंगी महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। इस संदर्भ में चुनाव अधिकारी विजय अग्रवाल, शंकर शर्मा व मांगेराम ने घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व ऑटो विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, संस्था के संरक्षक पार्षद अनिरूद्ध भाटी, प्रदीप वशिष्ठ, नवीन तेश्वर के प्रयास से अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव के स्थान पर सर्व सम्मति पर अपनी सहमति दे दी जिसमें श्रमिक नेता सोमनाथ को अध्यक्ष, का0 अध्यक्ष इसरार अहमद, महामंत्री ललित बजरंगी निर्वाचित घोषित किये गये।
इस अवसर पर विजयी प्रत्याशियों को शुभकामना देते हुए संस्था के संरक्षक पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपसी एकजुटता से ही श्रमिक हितों की रक्षा संभव है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया सभी संस्थाओं के प्राण होती है। वहीं सर्वसम्मति एक स्वस्थ परम्परा होती है, जिस प्रकार पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. के सभी सदस्यों ने आपसी सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का निर्वाचन किया है उससे जहां संस्था को मजबूती मिलेगी वहीं ऑटो विक्रम चालकों के हितों की रक्षा भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आगामी कुम्भ के दृष्टिगत पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. व सभी वाहन चालकों की संस्थाओं को मिलकर कार्य योजना बनानी होगी।
ऑटो विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. ने सर्व सम्मति से चुनाव आयोजित कर दूसरी यूनियनों को भी एक सार्थक संदेश देने का काम किया है। उन्हांेने उम्मीद जताते हुए कहा कि निर्वाचित पदाधिकारी सभी का सहयोग लेकर ऑटो विक्रम चालकों व मालिकों की हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करंेगे।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि हरिद्वार की सभी विक्रम टैम्पो यूनियनों में पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. ललतारौ पुल प्राचीन व मजबूत संस्था है जो शहर के हृदय स्थल में स्थित है। उन्होंने सभी ऑटो चालकों का आहृान करते हुए कहा कि वे यात्रियों के साथ नम्र व्यवहार करें व अपने वाहनों की फिटनेस जांच कराते हुए प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें।
वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप वशिष्ठ व नवीन तेश्वर ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देेते हुए कहा कि जिस प्रकार चुनाव को लेकर गतिरोध चल रहा था उसे दूर करने में महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भविष्य में संस्था के सुचारू संचालन में इनका सहयोग हमें मिलेगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष सोमनाथ व का0 अध्यक्ष इसरार अहमद ने कहा कि वह सबका सहयोग लेकर ऑटो रिक्शा विक्रम चालकों व मालिकों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। नव निर्वाचित महामंत्री ललित बजरंगी ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय अग्रवाल, शंकर शर्मा, मांगेराम, कपिल विश्नोई, रवि शर्मा, अरशद कुरैशी, नवीन तेश्वर, शिवओम बिष्ट, राजकुमार पिं्रंस, कमलजीत सिंह छोटू, अजय कुमार गुप्ता पिंटू, अनीश कुरैशी, मनवर राणा, अरशद राणा, सलीम कुरैशी, दीपक कुमार शर्मा, दिलशाद, रिंकू, महेश्वरी जी, नाथीराम समेत सैकड़ों वाहन चालक व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Subscribe To
चुनाव
Featured Post
महामंडलेश्वर स्वामी शाश्रवानंद ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद
स्वामी शाश्वानंद गिरी ने दिया सीएम को आशीर्वाद हरिद्वार 26 अगस्त महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वानंद गिरी जी -शाश्वत गीता धाम, कुरूक्षेत्र/हरिद्वा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment