भाजपा की रैली

हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में CAA के समर्थन में निकली रैली 


(धरमेन्द्र चौहान)    भारतीय    जनता पार्टी मंडल हरिद्वार उत्तर और भोगपुर  मंडल की  सी ए ए  और एनआरसी  नागरिक संशोधन अधिनियम के पक्ष में एक विशाल रैली का आयोजन ग्राम मिससरपुर से भोगपुर तक किया गया रैली मिशसपुर से शुरू होकर पंजन्हेरी अजीतपुर जयपोता कतरपुर   फेरूपुर राम खेड़ा धनपुरा पदार्था आदि गांव से होती हुई भोगपुर में संपन्न हुई रैली का शुभारंभ हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी और जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में माहौल बन रहा है और सभी लोग इस बिल को स्वीकार कर रहे हैं सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चौहान और मंडल अध्यक्ष विकास कुमार और मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में अनेक कार्यक्रम मंडल में आयोजित किए जा रहे हैं जिसके संदर्भ में आज इस रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर सत्यकुमार  नकली राम सोहनवीर पाल नथी राम चंडकिरन सिंह अश्वनी पाल मिथलेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...