प्रकृति के नियम


  • ☝🏽प्रक्रति के नियम 


खाना जो हम खाते हैं, 24 घण्टे के अंदर शरीर से बाहर निकल जाना चाहिए,
 वरना हम बीमार हो जायेंगे ।


पानी जो हम पीते हैं, 04 घण्टे के अंदर शरीर से बाहर निकल जाना चाहिए
 वरना हम बीमार हो जायेंगे ।


हवा जो हम सांस लेते हैं, कुछ सेकंड में ही वापस बाहर निकल जानी चाहिए, 
वरना हम मर ही जायेंगे ।


लेकिन नकारात्मक बातें, जैसे कि:---- घृणा,  गुस्सा,  ईर्षा, असुरक्षा .... आदि आदि,
 जिनको हम अपने अंदर दिन, महीने और  सालों  तक  रखे  रहते हैं ।


यदि इन नकारात्मक विचारों को समय-समय पर अपने अंदर से नहीं निकालेंगे तो एक दिन निश्चित ही हम मानसिक रोगी बन जायेंगे ....!!!


आओ सोचें कि हमे क्या करना है???



🙏🏽☝🏽🙏🏽(एस के कुलश्रेष्ठ)


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...