हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट सरदार डीएस सिंह मान ने दिया आशीर्वाद


हरिद्वार, 7 जनवरी। (आर एस मान  संवाददाता गोविंद कृपा रानीपुर ) सिडकुल स्थित हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन  की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट सरदार डी एस मान ने दिया आशीर्वाद उन्होंने बताया कि कल शनिवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई जाएगी वही



दूसरी ओर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हरिद्वार ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में दो फाड़ हो गए हैं। एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने बैठक कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हरिद्वार ट्रांसपोर्ट कल्याण समिति की बनाने की घोषणा की है। साथ ही दो जनवरी को संपन्न हुए एसोसिएशन के चुनाव निरस्त करने की मांग भी की है। शुक्रवार को चुनाव निरस्त करने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान लगभग 200 सदस्यों ने अलग से हरिद्वार ट्रांसपोर्ट कल्याण समिति बनाने की घोषणा कर दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े प्रदीप सांगवान ने बताया कि चुनाव के लिए 7 सदस्य चुनाव समिति बनाई गई थी। जिसका अध्यक्ष सुरेश शर्मा को बनाया गया था। अध्यक्ष ने अपने भाई को जोकि एसोसिएशन का सदस्य भी नहीं है रातों-रात फर्जीवाड़ा करके उसको चुनाव में खड़ा कर जितवा दिया। चुनाव के बाद जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी सदस्यों को मिली तो सदस्यों ने इस पर अपना रोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि नया संगठन सबको साथ लकर चलेगा और ट्रांसपोर्टरों के हित में कार्य करेगा। सचिव पद के प्रत्याशी राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि अधिकतर सदस्य उनके साथ हैं और 2 जनवरी को हुए एसोसिएशन के चुनाव को निरस्त करने की मांग करते हैं। इस संदर्भ में रजिस्ट्रार को भी एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें चुनाव निरस्त करने की मांग की जाएगी। प्रवीन शर्मा ने बताया कि चुनाव में जानबूझकर धांधली की गयी है। नियमानुसार एसोसिएशन के सदस्य ही चुनाव में भाग ले सकते हैं। लेकिन चुनाव समिति ने नियमों को दरकिनार एसोसिएशन से बाहर के व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति दी। जोकि पूरी तरह गलत है। इसके अलावा मतदान में भी धांधली की गयी। इस सबकी शिकायत रजिस्ट्रार से की जाएगी। इस अवसर पर सुधीर जोशी, जसवीर कौशिक, जयदीप आर्य, उमेश चैधरी, विनोद चैधरी, देवेंद्र चैधरी, प्रवीण शर्मा, अशोक शर्मा, निहाल सिंह, नरेंद्र चहल, पवन चैधरी, संजीव बालियान, अशोक देशवाल, प्रमोद देशवाल, अमित कौशिक, विवेक जैन, राजेश जैन, महेंद्र, मंजीत, आशीष कहा, श्याम कुशवाह, राजेश सीराम, जैनेंद्र गिल, टोनी, पवन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुशील चैहान, डालूराम, रामचंद्र आदि सैकड़ों ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment