भगवानपुर मैं सुबोध राकेश का बसपा में बढ़ रहा है प्रभाव



*विधानसभा भगवानपुर बल्लूपुर गांव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका गुर्जर समाज के चौधरी ओम सिंह जी एवं चौधरी योगेश भगत जी के साथ उनके सैकड़ों लोगों ने साथ थामा बसपा का दामन और भगवानपुर बसपा प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश को मिला समर्थन और ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला द्वारा किया भव्य स्वागत। कहा विधानसभा भगवानपुर में हो परिवर्तन और रहेगे जी जान और तन मन धन से साथ* 


*भगवानपुर 7 जनवरी



विधानसभा भगवानपुर के बल्लूपुर गांव में विपिन चौधरी के आवास पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवानपुर विधानसभा बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश  को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।  सुबोध राकेश ने कहा इस बार अपने भाई को 2022 में तन मन के साथ  2022 के चुनाव में मुझे जीता कर विधानसभा भेजें, जिस प्रकार बड़े भाई स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश जी के समय में विकास की गंगा बह रही है 2022 के चुनाव में आप मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजें, जैसे नगर पंचायत में विकास कार्य हो रहे हैं उसी प्रकार भगवानपुर विधानसभा 2022 में एक अलग ही पहचान मिलने जा रही है और सर्व समाज के विकास कार्य होंगे। सभी लोगों ने सुनते हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश का समर्थन किया और आने वाले चुनाव में भरपूर साथ देने का वादा किया। इस दौरान मोहम्मद मुस्तफा ,पवन त्यागी, चौधरी महकार सिंह ,चौधरी पप्पू, डॉक्टर सुरेंद्र जी ,महेंद्र जी, ओमपाल सिंह, यश चौधरी ,दारा सिंह ,ईश्वर जी, सोनू कुमार, रविंद्र कुमार, संजय सिंह, लक्ष्मण जी ,विपिन कुमार ,ओम कुमार जी ,पप्पू जी, राजू जी ,अर्जुन जी ,जोगिंदर जी, मन्नू जी, नितिन त्यागी ,रागीब ,प्रदीप चौधरी, चंद्रग्रहण विधानसभा अध्यक्ष , वालेस सैनी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment