ज्वालापुर 3 अप्रैल (रजत अरोडा ,संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर ) विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौड़ जिला अध्यक्ष बीजेपी डॉ जयपाल चौहान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सैनी हितेश चौहान वीरेंद्र बोरी आदि ने मिलकर के मोदी किचन के माध्यम से सेक्टर 6 बैरियर बीएचएल के पास गरीब एवं ऐसे भाई बहनों को जो लॉक डाउन के कारण क्षेत्र में रुके हुए हैं उनको भोजन के पैकेट एवं सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया और लोगों से अपील की गई कि 5 अप्रैल दिन रविवार को रात्रि 9:00 से 9मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करते हुए दीपक या मोमबत्ती या टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट के माध्यम से एकजुटता का संदेश दे एव करोना रूपी अंधकार को मिटाकर के आशा रूपी प्रकाश के माध्यम से इस लड़ाई को हम सब जीतने का प्रयास करेंगे ध्यान रहे कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें ऐसा सभी से आग्रह है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने जो आवाहन किया है इस आह्वान को हम सब मिलकर के सफल बनाएंगे जिससे कि हम इस वैश्विक बीमारी कोरोना से लड़ सकें।
▼
No comments:
Post a Comment