रूडकी नगर निगम ने किये 99 करोड़ के बजट प्रस्ताव पारित

21 फरवरी रूडकी   (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  शुक्रवार को नगर निगम रुड़की की आम सभा का आयोजन नगर पालिका भवन में किया गया। शुरुआती नोकझोंक के बाद 99 करोड़ के बजट प्रस्ताव को पास किया गया। सभा के दौरान 40 पार्षदों ने अपने मेयर एवं विधायक प्रदीप बत्रा जी का विकास के मुद्दे पर खुलकर समर्थन। वहीं कुछ पार्षद विधायक देशराज कर्नवाल से असंतुष्ट नजर आए और उनके बातों का विरोध किया। 
राजनीति का एक पहलू जो इस सभा में स्पष्ट नजर आया वह यह था कि प्रत्येक पार्षद अपने क्षेत्र का विकास करना चाहता था। वह अपने विधायक  एवं मेयर  से विकास कार्यों में पूर्ण मदद चाहता था परंतु उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में वह किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं चाहता था।
 पिछले चुनाव में मतदाताओं के रुझान से यह स्पष्ट हो गया कि आगामी आने वाले चुनाव में केवल वही आदमी विजयी होगा जिसने अपने क्षेत्र में कार्य किया है और जिसके साथ जनता की सहानुभूति है, ना की रिश्तेदारी।
 यही कारण था कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भी मेयर के साथ हां में हां मिलाते नजर आए। यदि भविष्य में पार्षदों के दृष्टिकोण में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं आया तो यह निश्चित है कि रुड़की क्षेत्र का विकास बड़ी तीव्र गति से आगे बढ़ेगा और आने वाले समय में पार्टी के लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य में हिस्सा लेना अनिवार्य हो जाएगा। 
पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र के विकास के लिए जिस तरह से बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है उससे आने वाले चुनाव में उन विधायकों के लिए समय काफी कठिन होगा  जिन के कार्यों से मतदाता खुश नहीं है। यहां यह संदेश स्पष्ट जाता है कि जिसको राजनीति में बने रहना है उसको कार्य करके जनता को प्रभावित करना अनिवार्य होगा। इससे राजनीतिक पार्टियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वह केवल जमीनी स्तर पर जुड़े हुए लोगों का चयन करके अपनी पार्टी को एक नई दिशा प्रदान करें या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।


No comments:

Post a Comment