विशाल श्रद्धांजलि सभा

प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश जी महाराज के सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सभा में महंत स्वामी रुपेन्द्रप्रकाश महाराज ने महामहिम राज्यपाल श्रीमती Baby Raani Mourya व माननीय मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat जी का गंगाजली रुद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री Avinash Khanna जी,उत्तराखण्ड भाजपा अध्यक्ष व सांसद नैनीताल श्री Ajay Bhatt जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री Premchand Aggarwal जी, शहरी विकास मंत्री Madan Kaushik जी,म.म.Swami Premanand Ji Maharaj जी,स्वामी कपिल मुनि जी द्वारा अध्यक्षता की गयी। सभी वक्ताओ ने पूज्य गुरुदेव के जीवन से प्रेरणा लेकर धर्म राष्ट्र और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लेने को कहा। कार्यक्रम में सभी अखाड़ों के पूज्य श्री महंत महामंडलेश्वरगणो ने श्रदा सुमन अर्पित किए। हरिद्वार की सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।हज़ारों भक्तों ने भाग लिया।


No comments:

Post a Comment