श्री राम कथा

श्रीश्रीश्री गीता कुटीर तपोवन में स्वामी गीता नन्द जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मुमुक्षु मंडल के सानिध्य में श्री राम कथा मे कथा व्यास स्वामी विजय कौशल महाराज ने कहा कि भगवान राम की कथा को श्रवण करने से जीवन को नये आयाम मिलते है, शंकाओ का समाधान होता है, कथा  व्यास विजय कौशल महाराज ने जीवन को मंगलमय बनाने के सूत्र देते हुए कहा कि  संसारिक जीवन में मौन रहकर कर समस्याओं से छुटकारा मिलता है उन्हों ने कहा कि भगवान के नाम का सुमिरन जब समय मिले जैसे हो वैसे ही स्वयं  करना चाहिए प्रभु भाव के भूखे है उन्हें श्रद्धा, विश्वास और भजन से ही पाया जा सकता है। तीसरे दिन कथा विश्राम के अवसर पर स्वामी मुक्ता नन्द, स्वामी निष्ठा, स्वामी सद्गुण, स्वामी सनातन, संत श्री रमा देवी, भक्ति देवी, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, विश्वास भूषण, संत पवन नन्द सहित भक्तजनो प्रभु राम की भव्य आरती उतारी कथा के मध्य भगवान राम के विवाह का मंगलमय प्रसंग श्रवण कराया साथ ही भगवान के भगतो  का पावन चरित्र श्रवण कराया। 14नवम्बर को कथा विश्राम लेगी और 15 नवम्बर को संत समाज सद्गुरू स्वामी गीता नन्द जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। राम कथा को श्रवण  करने मंगलमय परिवार कथा स्थल पर पहुंचा समाजसेवी, विमल कुमार, रमेश उपाध्याय, सुदीप बनर्जी,एडवोकेट मंजू, आशीष बंसल, डा0 जितेन्द्र, सिंह, मंजू जोशी, कविता नागी,संजय वर्मा हरि सिंह राठोर जितेन्द्र कुमार सहित श्रोता जन उपस्थिति रहे। राम कथा को श्रवण  करने मंगलमय परिवार कथा स्थल पर पहुंचा समाजसेवी, विमल कुमार, रमेश उपाध्याय, सुदीप बनर्जी,एडवोकेट मंजू, आशीष बंसल, डा0 जितेन्द्र, सिंह, मंजू जोशी, कविता नागी,संजय वर्मा सहित श्रोता जन उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment