स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने किडजी फेरूपुर में लगाया स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर

 हरिद्वार 1 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक आरोग्यता पहुंचने के संकल्प के अतर्गत शुक्रवार को किडजी स्कूल फेरूपुर में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य जांच कैप का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र विभाग, दंत विभाग तथा फार्मासिस्ट द्वारा बी• पी• शुगर, आँखों तथा दांतों की सम्पूर्ण जाँच कर दवाइयों का वितरण किया गया।
चिकित्सा शिविर कैंप का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, लक्सर के पूर्व चेयरमैन अमरीश गर्ग तथा महादेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा द्वारा किया गया, इस अवसर पर एमडी स्कूल के प्रबन्धक मोहित वर्मा , किडजी स्कूल की कॉर्डिनेटर रश्मि  वर्मा, स्कूल आईटीआई का स्टाफ एवं बहुत संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य कैंप का लाभ लें अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा , पूर्व चेयरमैन अमरीश गर्ग प्रधानाचार्य आईटीआई राकेश वर्मा जी ने भी स्वास्थ्य कैंप में अपनी जांच कराकर डॉक्टरों तथा स्टाफ का उत्साहवर्धन किया ।

No comments:

Post a Comment