बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने किया मुकेश अंबानी का स्वागत

 श्री बद्रीनाथ धाम 13 अक्टूबर रिलायंस_इंडस्ट्रीज_लिमिटेड के प्रमुख व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री #मुकेश_अंबानी  ने बृहस्पतिवार को श्री #बदरीनाथ व #केदारनाथ धाम की यात्रा कर पूजा- अर्चना की। उन्होंने#श्री_बदरीनाथ_केदारनाथ_मंदिर_समिति (BKTC) को पांच करोड़ रूपए की धनराशी दान की। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि भेंट की। श्री अंबानी के साथ उनके पुत्र श्री अनंत अंबानी की मंगेतर सुश्री राधिका मर्चेंट व अन्य परिजन भी थे। उपरोक्त जानकारी बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय  अजेंद्र ने देते हुए बताया कि अंबानी परिवार प्रतिवर्ष श्री बद्रीनाथ धाम आकर भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करता है इसी क्रम में इस वर्ष 12 अक्टूबर को श्री मुकेश अंबानी अपने परिजनों के साथ बद्रीनाथ धाम पधारे उनके आगमन का इंतजार पूरे बदरी नाथ धाम को रहता है क्योंकि वह एक प्रसिद्ध उद्योगपति के साथ-साथ दानदाता भी हैं वह अपनी इस यात्रा के दौरान बद्रीनाथ स्थित विभिन्न आश्रमों संस्थाओं को दान देकर जाते हैं तो उनके आगमन का इंतजार पूरे बदरीनाथ धाम को रहता है इस वर्ष उनके आगमन पर जहां बद्री केदार मंदिर समिति के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया वहीं उन्होंने समिति को 5 करोड़ रुपए दान दिए । अजेंद्र अजय ने बताया कि बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान प्रगति पर है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा निर्देशानुसार शीघ्र ही बदरीनाथ धाम एक नए रंग रूप में देखने को मिलेगा। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का स्वागत कर उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया और उनके सहयोग के प्रति आभार  भी ज्ञापित किया ।




No comments:

Post a Comment