पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान

 पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में‘मिशन ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड अभियान’

हरिद्वार, 23 सितम्बर। आज पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में Misson drug free devbhumi Uttarakhand अभियान के अंतर्गत "say no to drugs and yes to life" शीर्षक के ऊपर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में बी.ए.एम.एस. एवम एम.डी. आयुर्वेद के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। स्वामी रामदेव जी महाराज व आचार्य बालकृष्ण जी महाराज वर्षों से नशा मुक्त भारत के अभियान को गति प्रदान करते रहे हैं। पतंजलि वैलनेस व पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में लाखों-करोड़ों लोग नशा मुक्त होकर स्वस्थ जीवनशैली अपना चुके हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. के. जे. गिरीश। पोस्टर परीक्षक के रूप में प्रोफेसर डॉ. एस. एम. त्रिपाठी, प्रोफेसर डॉ. रमाकांत मारडे, प्रोफेसर डॉ. सचिन रावण, पतंजलि वेलनेस से डॉ. कनक सोनी, डॉ. पूर्वा सोनी एवं कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अगद तन्त्र विभाग से डॉ. आशीष गोस्वामी (नोडल ऑफिसर एंटी ड्रग कैंपेन, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज) एवं डॉ. नरेन्द्र वत्स उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment