▼
अभिषेक नगर के लिए सीवीर लाइन बनी जी का जंजाल
हरिद्वार 11 जुलाई ( संजय वर्मा ) अभिषेक नगर के लिए डाली गयी नई सीवीर लाइन बनी जी का जंजाल जल संस्थान की लापरवाही के कारण अभिषेक नगर हो रहा है जलमगन कॉलोनी निवासी गुलशन अदलक्खा, हितेश शर्मा ,संजय हांडा ने इसका कारण जल संस्थान की लापरवाही को बताते हुए कहा कि जब से सीवर कार्य जल संस्थान के पास आए हैं तब से दुर्दशा हो गई शहर की, अभिषेक नगर में जबसे नई सीवर लाइन डाली है कॉलोनी बदहाल हो गई है चार बूंद पानी पड़ता नहीं कि सभी के घरों में दो-दो फीट पानी हो जाता है सीवर का गलत कनेक्शन जुड़ा हुआ है किसी भी रोड पर कहीं सेक्शन मशीन दिखाई नहीं देती है ,पूरे हरिद्वार में पहले हर जगह सेक्शन मशीन दिखाई देती थी अभी कोई सक्शन मशीन नहीं है यहां तक कि इसके आगे की बात सड़क पर जितने मेनहोल है सब बंद किए हुए हैं उन्होंने जिलाधिकारी से अभिषेक नगर में डाली गई सिविल लाइन की गुणवत्ता निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग करते हुए पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की तथा लापरवाही के कारण जल संस्थान की शिकायत भी की
No comments:
Post a Comment