पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद के नेतृत्व में भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान

हरिद्वार 2 अक्टूबर (संजय वर्मा ) सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा बी एच ई एल गांधी उद्यान पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाकर गांधी जी की प्रतिमा पर


माल्यार्पण किया गया  जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद एवं जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि बापू का जन्मदिवस हम आज राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मना रहे हैं संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित कर रखा है उन्होंने सत्य अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण निर्णायक योगदान दिया आजादी एवं शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य था गांधी जी ने कहा था कि अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है यदि हम इसका पालन नहीं कर सकते हैं तो हमें इस की भावना को अवश्य समझना चाहिए और जहां तक संभव हो तो हिंसा से दूर रहकर मानवता का पालन करना चाहिए इस अवसर पर ओमप्रकाश जमदग्नि ,विकास तिवारी, अनिल अरोड़ा ,संदीप गोयल, आशु चौधरी, लव शर्मा, रजनी वर्मा, मनु रावत, मधु शर्मा ,अंशु चौधरी, राजीव भट्ट ,दीपक उप्रेती ,मनोज गौतम, सतीश कुमार, आईपी सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment