, हरिद्वार,01 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) आयुष मंत्रालय भारत सरकार, आयुष विभाग उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला देहरादून के दिशा निर्देश के अनुसार ७वे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस थीम *हर दिन हर घर आयुर्वेद* के 6 सप्ताह के उत्सव के अंतर्गत दूसरे सप्ताह आयुर्वेद आहार में जन जागरण के लिए एक नुक्कड़ नाटक " हर दिन हर घर आयुर्वेद आहार" का एवं ऋषिकुल अस्पताल की हर ओ.पी.डी. में रोगियो की लिए विशेष आयुर्वेद आहार के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) सुनील कुमार जोशी, प्रो०(डॉ०) दिनेश चंद्र सिंह निदेशक ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० शोभित कुमार वार्ष्णेय स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष ,डॉ शैलेंद्र प्रधान उपकुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय व डॉ० प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग रहे। इस कार्यक्रम को बी. ए. एम. एस. बैच २०१९ व २०२० के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक " हर दिन हर घर आयुर्वेद आहार " के माध्यम से उत्साह पूर्वक जनता को आयुर्वेद आहार के 5 नियम -उचित काल, उचित मात्रा, उचित विधि, उचित गुणवत्ता और विरुद्ध आहार के द्वारा जागरुक किया। नुक्कड़ नाटक २०१९ बैच के आकाश शर्मा, शिवानी ,रक्षा पटेल, नेहा गौर, युक्ता जोशी, ऋचा एव एवं२०२० बैच की अदिति त्यागी श्यामा, प्रशांत, तुषार और निखिल द्वारा किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के बाद ऋषिकुल अस्पताल की हर ओपीडी में जाकर आयुर्वेद आहार के महत्व को रोगियो को समझाया गया।बाल रोग ओपीडी में डॉ रीना दीक्षित ने बच्चों के लिए आयुर्वेद पोषण आहार का वर्णन किया, स्त्री प्रसूति विभाग में डॉ अंजलि वर्मा द्वारा प्रसूता, कौमार्य और गर्भिणी के आहार का महत्त्व बताया साथ ही आहार सम्बन्धी जानकारी के पैम्फलेट रोगी को दिए गए।शल्य चिकित्सा की ओपीडी में डॉ सविता ने रोगियो को अर्श,भगंदर रोग के पथ्य अपथ्य के बारे में विस्तार से बताया, शालाक्य विभाग की ओपीडी में डॉ अरुण ने,पंचकर्म विभाग की ओपीडी में डॉ पारुल ने,कायचिकित्सा की ओपीडी में डॉ देशराज सिंहऔर स्वास्थ्य रक्षण की ओपीडी में डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय ने में भी अपने रोगियो को आयुर्वेद आहार के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में ऋषिकुल परिसर के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और जनता ने भी उत्साह के साथ भागीधारी की।
No comments:
Post a Comment