काशीपुर से क्या इस बार कटेगा विधायक चीमा का टिकट ?


 काशीपुर में पनप रहा है अपने ही विधायक के प्रति भाजपाइयों का रोष


काशीपुर 5 जनवरी (भुवन गुणवंत  संवाददाता गोविंद कृपा) काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा के प्रति भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का रोष। दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसकी बानगी भाजपा के एक कार्यक्रम में देखने को मिली जिसमें भाजपाइयों ने  अपने ही विधायक को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी अभी हाल ही में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें आयोजन कर्ताओं को हरभजन सिंह चीमा ने कोई सहयोग ना देकर सिर्फ नसीहत दी ।जिससे भाजपाई कार्यकर्ता रुष्ट हो गए और उन्होंने अपने आला अधिकारी के सामने हरभजन सीमा को खूब खरी-खोटी सुनाई इससे लगता है कि इस बार काशीपुर से हरभजन सिंह सीमा का टिकट होना मुश्किल है उन्हें कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया की वॉलंटरी रिटायरमेंट ले लो नहीं तो रिटायर कर दिए जाओगे अब देखने की बात यह है कि इस बार टिकट बंटवारे में किसको टिकट मिलता है वैसे हरभजन सिंह चीमा अपने को ईमानदार विधायक बताकर कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करना चाह रहे थे लेकिन उनकी एक न चली।

No comments:

Post a Comment