रुड़की 31 जनवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) पिरान कलियर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार , जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, अमित कुमार जी एवं वरिष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रयासों से पिरान कलियर में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो गए थे उन्हें भी पार्टी मेवापस लाने का काम किया गया। जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और एकजुटता के साथ पिरान कलियर सीट पर कमल खिलाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment