मंगलोर /नारसन 26 जनवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )भाजपा कार्यकर्ता गाँव लिब्बरहेड़ी मे डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से दिनेश सिंह पँवार के पक्ष मे वोट करने की अपील कर रहे है। गाँव के हर घर पर बीजेपी का झंडा फेराकर गाँव का माहौल बीजेपी के पक्ष किया और जो लोग हाजी और काजी के समर्थक थे उनको बजेपी की योजनाओं और विकास कार्य के बारे मे समझाकर अपने बीजेपी के पक्ष मे शामिल किया और घर घर जाकर बीजेपी और मोदी सरकार की योजना के बारे मे बताकर लोगो की आंखों से हाजी और काजी का पर्दा हटाया, भाजपा युवा नेता निशांत शर्मा के नेतृत्व में प्रभात कश्यप, अभिषेक, विपिन धीमान, अंकुश धीमान, सोनू कश्यप, मोनू कश्यप, अमित लोहान, और बीजेपी के कार्यकर्त्ताओ ने चुनाव प्रचार में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment