रूडकी 6 जनवरी (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूड) जिला भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने मीटिंग कर नरेन्द्र मोदी जी की पंजाब प्रांत में सुरक्षा में की गई भारी चूक से नाराज हो कर पूर्व सैनिकों ने रोष व्यक्त किया है। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ब्रिजेश त्यागी ने कहा कि मोदी जी को रैली में जाने से रोका गया और उनकी सुरक्षा में कोताही बरती गई। मोदी जी की सुरक्षा चूक की सभी ने घोर निंदा की इस बैठक में भारी संख्या में पूर्व सैनिक कैंप कार्यालय में इकट्ठा हुए ।इसमें जिला संयोजक ब्रिजेश त्यागी सैनिक प्रकोष्ठ जिला हरिद्वार, ठाकुर चंदन सिंह पूर्व जिला मंत्री सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ प्रमोद पुंडीर आदेश त्यागी अक्षय त्यागी सुशील गोयल सूबेदार सुमेश त्यागी सूबेदार नंदकिशोर सूबेदार मेजर लोकराज जोशी सतीश चंद पाल सतीश त्यागी बीवी आलोक पुंडीर दयाराम भाटी अशोक सैनी पवन सिंह कंडारी मास्टर राजपाल सैनी सुरेंद्र रावत बीo पीo हेनदानी संदीप त्यागी विनोद त्यागी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment