जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण लक्सर क्षेत्र में बढा
अवैध खनन
लक्सर/ सुल्तान पुर 3 अक्टूबर (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर )जिला प्रशासन की उदासीनता के कारणआज कल लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है लक्सर तहसील के अधिकारियों जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस की निष्क्रियता के कारण अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं ने किसानों के खेत और चकरोड़ तक खोद डाली है जिससे किसानों में गुस्सा और प्रशासन के खिलाफ विरोध सुनाई दे रहा है ।किसानों का कहना है कि जैसे ही गंगा का पानी उतरा हमारे खेतों के आसपास भारी मात्रा में अवैध खनन शुरू हो गया है शासन प्रशासन आंखें बंद किए बैठा है इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है हमारे खेतों तक जाने वाली पगडंडी और खेतों की चकरोड़ तक को रात के अंधेरे में खनन माफिया खोदकर ले जा चुके हैं जिससे अब खेतों तक जाना भी मुश्किल हो गया है किसान महिपाल सिंह ,चौधरी बलबीर सिंह ,चौधरी रफल सिंह का कहना है हमारे खेतों में गन्ने की फसल खड़ी है धान की फसल काटने का समय आ गया है लेकिन हमारी सड़कें खुद जाने की वजह से खेतों तक जाना दूभर हो गया है बिन मौसम की बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है इससे खेत तक जाना भी मुश्किल हो गया है अब देखने की बात है कि शासन प्रशासनक्या कार्रवाई करता है।
No comments:
Post a Comment