पितृपक्ष में वरिष्ठ समाजसेवी एवं एमजेएन डिग्री कॉलेज के पूर्व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ एस के कुलश्रेष्ठ करवाने जा रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा

 अवधूत मंडल आश्रम हनुमान मंदिर में होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 

हरिद्वार 12 सितंबर (रजत  अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर )पितृपक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना और अपने पितरों की सद्गति के लिए यह धार्मिक आयोजन करवाना कल्याणकारी एवं   पुण्य  दायक उपक्रम है एसएम जे एन डिग्री कॉलेज के पूर्व वाणिज्य विभागाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी एसके कुलश्रेष्ठ आगामी 20 सितंबर से अवधूत मंडल हनुमान मंदिर निकट सिंहद्वार के प्रांगण में यह आयोजन करने जा रहे हैं उन्होंने बताया कि वृंदावन से हरिद्वार आकर प्रसिद्ध कथा व्यास गौर दास जी महाराज हरि भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराएंगे उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को  अवधूत मंडल आश्रम हनुमान मंदिर  से मंगल कलश यात्रा का आयोजन   किया जाएगा और 21 सितंबर से   सांय


  3:00 बजे से 7:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी 27 सितंबर को  पूर्णाहुति और भगवत प्रसाद का वितरण होगा।

No comments:

Post a Comment