▼
हरिपुर कला क्षेत्र के लोगो की समस्याओ का होगा समाधान :- प्रेम चंद अग्रवाल
रायवाला / हरिपुरकलां 27 अगस्त (अमरेश दूबे संवाददाता ऋषि केश) रायवाला, हरिपुर कला क्षेत्र के लोगो द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अवगत कराया गया कि फ्लाई ओवर के बन जाने से ग्रामीणों की पुरानी सर्विस रोड बाधित हो गयी जिससे उन्हें फ्लाई ओवर पर जाने के लिए 3 km अतिरिक्त हरिद्वार की सीमा तक जाना पड़ता है ग्राम वासियो की माँग है कि मोतीचूर में निर्माणाधीन अंडरपास से हरिपुर कलां की सर्विस रोड को जोड़ा जाए साथ ही रेलवे अण्डरपास के पास दोनो और सीढ़ियों के निर्माण किया जाए इसी के निमित प्रेम चंद अग्रवाल के विद्यान सभा देहरादून स्थित कार्यालय में एक बैठक प्रेमचन्द् अग्रवाल ने वन विभाग एवं #NHAI के अधिकारियों एवं हरिपुरकलां गाँव के जनप्रतिनिधियों के शिष्ट मण्डल के साथ सयुक्त रूप से एक बैठक की जिसमे कि और अधिकारियों को इस समस्या का जल्द समाधान निकालने के के निर्देश दिए
No comments:
Post a Comment