एक भारत श्रेष्ठ भारत।



 

भगवानपुर 20 अगस्त (विजयत्यागी)  उत्तराखंड  माध्यमिक शिक्षा के द्वारा राष्ट्रीय एकता सप्ताह तथा संभावना दिवस के आयोजन के निर्देश के अंतर्गत बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में एक भारत श्रेष्ठ भारत( राष्ट्रीय एकता सप्ताह ) के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, राष्ट्रीय एकता शपथ गतिविधियों को विद्यालय में निरंतर गति प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग जी के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय एकता की भावना से किया गया। सहायक अध्यापक डॉ विजय कुमार त्यागी ने राष्ट्रीय एकता प्रतिज्ञा को हिंदी भाषा तथा कन्नड़ भाषा के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया तथा प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


साथ ही सद्भावना दिवस मनाते हुए समस्त विद्यार्थियों को शिक्षकों ने सद्भावना शपथ दिलाते हुए आपसी भाईचारे प्रेम सौहार्द तथा समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए उत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग ने इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं को आपसी सद्भाव के महत्व को समझाते बताया कि आपसे सद्भावना एक परिवार कुटुंब गांव नगर वह समस्त समाज के लिए राष्ट्रीय भावनाओं का उत्पादक है जिसके माध्यम से हम दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अनायास ही सहजता से सरलता से अग्रसर होते हैं। सहायक अध्यापक श्री रजत बहुखंडी तथा श्री सुधीर सैनी ने छात्र छात्राओं को आपसी सौहार्द की भावना के विस्तार के लिए सद्भावना शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment