देहरादून 8 जुलाई कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम विकास मंत्रालय का कार्य भार संभालने के तुरंत बाद विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने, पात्र लाभार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र लाभ पहुँचाने, तय समयसीमा में निधियों का सदुपयोग करने और योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए अधिकारियों को कैम्प लगवाने के निर्देश दिए साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण, मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर्स योजना, सीमान्त क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना, मेरा गाँव मेरी सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को उपरोक्त योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट शीघ्र देने के आदेश दिये।
No comments:
Post a Comment