🚩 *सक्षम स्थापना दिवस, पौड़ी गढ़वाल*🚩 *-------------------------------------------* पौडी 20 जून (जसवंत सिंह) *सक्षम स्थापना दिवस* पर ई - बैठक के माध्यम से जिला अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद टम्टा की अध्यक्षता में *सक्षम , जिला पौड़ी गढ़वाल* की बैठक संगठना सूक्तम से आरंभ हुई । बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम प्रभारी उत्तर पश्चिमी क्षेत्र रामजी मिश्रा ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं की क्षमता एवम सक्रियता की समीक्षा होती रहनी चाहिए और कार्यकर्ता को संगठन द्वारा संचालित प्रत्येक गतिविधि में सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि *सक्षम* अपने समाजिक कार्यों की वजह से प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंच गया है । उन्होंने ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में नगर व खंड स्तर पर सांगठनिक इकाइयों के गठन और कार्य पर संतोष व्यक्त कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी । श्री राम मिश्रा जी बताया कि संगठन के कार्यों को और अधिक सुलभ ढंग से गति देने हेतु प्रांत स्तर पर *दिव्यांग सलाह केंद्र* बनाया जायेगा जो कि दिव्यांगजनों की सहायता हेतु मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं को इसी उत्साह से कार्य करने की अपील की । प्रांत सचिव श्री ललित पंत जी ने कहा कि पौड़ी के कार्यकर्ताओं का कार्य हमेशा सराहनीय रहा है जो कि अन्य जिलों व प्रदेशों के लिऐ भी अनुकरणीय रहता है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया और कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों का हौसला हिमालय से भी ऊंचा रहता है जिससे हमें भी कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देता है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शाबाशी देकर उनका हौसला अफजाई की । प्रांत उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह चौहान
ने कहा कि *सक्षम, पौड़ी* के द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ा कर इनका मनोबल ऊंचा करने हेतु कहा जिससे अन्य कार्यकर्ता भी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित हो सकें । प्रांत युवा प्रमुख श्री दिनेश बिष्ट जी ने *सक्षम स्थापना दिवस* मनाने व उसके उद्देश्यों और कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी । और बताया कि दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास हेतु 20 जून 2008 को *सक्षम* की स्थापना की गई । उन्होंने बताया कि *सक्षम* के कार्य *लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* में दर्ज हैं तथा *यूनेस्को व विश्व स्वास्थ्य संगठन* द्वारा सम्मानित संगठन है। बैठक में नगर अध्यक्ष पौड़ी श्री कांता प्रसाद , पौड़ी ब्लाक महिला प्रमुख श्रीमती रुपा बहुगुणा , श्रीनगर नगर महिला प्रमुख श्रीमती विजया लक्ष्मी उनियाल , कोट ब्लाक महिला प्रमुख श्रीमती नीमा नेगी , कोट ब्लाक सचिव श्रीमती नीलम जुयाल , नगर निगम कोटद्वार अध्यक्ष श्री योगंबर सिंह रावत , श्री विकास खंडूड़ी , श्री गणेश ध्यानी , श्री पंकज कुमार व श्री अरुण खंतवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा जी ने सभी क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन करने हेतु आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । जिला अध्यक्ष श्री टम्टा जी ने क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारीयों से इसी प्रकार स्नेह बनाए रखने व मार्गदर्शन करनें हेतु तथा कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की । शांतिपाठ के साथ बैठक का समापन किया गया । बैठक का संचालन जिला सचिव जसवंत रावत ने किया ।
No comments:
Post a Comment