नागेन्द्र प्रजापति को मिले अशोक चक्र

 नागेंद्र प्रजापति को मिले अशोक चक्र व शहीद का दर्जा-- देवेंद्र प्रजापति 


हरिद्वार  21जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


भारत के प्रजापति समाज के सभी संगठनों ने एक सुर में आवाज उठाते हुए महामहिम भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भारत के समस्त राज्यों के जिलों के जिला अधिकारियों के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया

ज्ञापन में दक्ष प्रजापति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि 17 मार्च 2021 को मुंबई के समुद्र में तूफान आने से 197 लोगों को बचाने के उपरांत स्वयं के टी यू जी बोट वारा पराडा सहित डूबने पर बलिदान होने वाले जांबाज कप्तान स्वर्गीय नागेंद्र कुमार प्रजापति को अशोक चक्र वह शहीद का दर्जा दिलाया जाने तथा परिवार को आर्थिक सहायता एवं बच्चों को नौकरी उपलब्ध करे जाने के संबंध में मांग करते हुए पूरे भारत में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में समिति, कोर कमेटी अध्यक्ष बल्लू राम प्रजापति, राष्ट्रीय सचिव अशोक वैश्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश प्रजापति, दक्ष प्रजापति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment