आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्टर काग्रेस 28 जून को मनाऐगी काला दिवस

 उत्तराखंड में एआईएमटीसी के आह्वान पर 28 जून को मनाया जायेगा काला दिवस :- डी एस मान 

आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्टर काग्रेस ने बढते डीजल के भाव एवं ट्रास्पोर्ट उद्योग की समस्याओं से त्रस्त हो कर अगस्त के पहले सप्ताह में लिया अनिश्चित कालीन  चक्का जाम का निर्णय 

हरिद्वार 22 जून (संजय वर्मा) 


   आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्टर काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने बताया कि आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्टर काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कुलतारण सिंह अटवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि डीजल के बढ़ते मूल्य और सरकार की ट्रांस्पोर्टर व्यवसाय की समस्याओं के प्रति उदासीनता से त्रस्त ट्रांस्पोर्टरो ने आगामी 28 जून को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है जिसमें सम्पूर्ण उत्तराखंड में 28 जून को चक्का जाम रहेगा। रूडकी से आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्टर काग्रेस के सदस्य आदेश सैनी ने बताया कि इस चक्का जाम में सभी प्रकार के  वाहन विरोध स्वरूप प्रतिभाग करेंगे जिसके लिए रणनीति बना ली गई है।

No comments:

Post a Comment