देव प्रयाग में बादल फटा




देव प्रयाग 11 म ई (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा देव प्रयाग) सांय पांच बजे के    करीब दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी प्रवाह   के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्रान्तर्गत शांति बाजार में बड़े-बड़े बोल्डरों एवं पानी मैं आए मलबे से कैन्तुरा स्वीट आदि दुकाने क्षतिग्रस्त हो गयी। शाम 5 बजे करीब *दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी जलभराव के कारण थाना #देवप्रयाग कस्बा क्षेत्रान्तर्गत शांति बाजार में बड़े-बड़े बोल्डरों एवं पानी मैं आए रेत मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, अस्वाल ज्वेलर्स कंट्रोल की दुकान एवं आईटीआई देवप्रयाग उसके नीचे जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को मौके से सभी लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया* थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं तथा श्रीनगर से #एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।



No comments:

Post a Comment