हरिद्वार 27 म ई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) तीर्थ नगरी हरिद्वार में इने वाले हजारों तीर्थ यात्रियो से गंगा पूजन , अनेक धार्मिक कर्म कांड करवाने वाले तीर्थ पुरोहित समाज के द्वारा इस करोना काल में हरिद्वार में आने वाले समस्त आगंतुक यात्रियों , खुले आसमान के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर मानवीय कार्य किया है उपरोक्त जानकारी समाजसेवी सौरभ सिखौला ने प्रदान करते हुए बताया कि हरिद्वार के अन्य लोगों के लिए भोजन सेवा की गई। आज की सेवा में 500 लोगों को भोजन सेवा दी गई । गंगा घाटो सहित उत्तरी हरिद्वार के भूमानिकेतन घाट, सप्त ऋषि घाट आदि के आसपास रहने वाले फक्कडो को भी भोजन वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment