बहादराबाद 28 म ई (अंकित पुरी गोस्वामी संवाददाता गोविंद कृपा बहादराबाद) हिमालयन कोल्ड स्टोर दौलतपुर में आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 80 परिवारों को राशन सामग्री वरिष्ठ समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा एवम गगन पाहवा द्वारा ग्राम के प्रधान अनुराग गोस्वामी ,की उपस्थिति में वितरण किया गया और जगदीश लाल पाहवा एवं गगन पाहवा ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार का सेवा कार्य आगे आवश्यकता अनुसार राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी रहेगा,विदित हो कि पाहवा जी द्वारा पिछले कोरोना कल से ही भिन्न भिन्न संस्थाओं द्वारा ये कार्य निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है । इस अवसर पर दीपक छाछर, अनुराग और दौलत पुर ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment