सुबोध राकेश ने किया शिव प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिभाग


भगवानपुर 16 अप्रैल (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)   विधानसभा भगवानपुर क्षेत्र के बेलकी सिकरोढ़ा गांव में शिव मूर्ति की स्थापना की गई। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने पूजा-अर्चना कर मूर्ति की स्थापना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति से विश्व का कल्याण होता है। आज विश्वभर में कोरोना की महामारी हैं। हम सबको भक्ति में इसकी मुक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इस शुभ अवसर पर राजकुमार भगत जी,महिपाल काशीराम,रिशिपाल,मुकेश,अचार्य घनश्याम,राव शाहाबाज राणा,गौरव त्यागी,प्रशांत सैनी, मेनपाल सिंह,नितिन पुंडीर,और समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment