मिथिलेश तोमर को सुबोध राकेश ने दी बधाई



*मिथिलेश तोमर को लोकपाल बनने पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने दी बधाई,आवास पर पहुंचकर किया स्वागत*


*रुड़की*18 मार्च (


अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  ।भाजपा नेता पवन तोमर की धर्मपत्नी मिथिलेश तोमर को लोकपाल बनने पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड/सरकार सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने आवास पर पहुंचकर दी बधाई। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने की आशा करते हैं।वहीं मिथिलेश तोमर ने कहा कि जो भी जन शिकायतें संबंधित मेरे ऑफिस या हमारे संबंधित अधिकारी को मिलेगी, उसका समय बद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा, और गरीब मजबूर असहाय लोगों को समय बद्ध तरीके से शिकायतों का निपटारा करते हुए।उन्हें न्याय दिलवाने का काम कियाजाएगा।इस शुभ अवसर पर पवन तोमर,अभिषेक सैनी,दीपक भारती,अनुज सिंह, दीपक गोयल,शिवम गोयल मनोज तोमर,मेनपाल सिंह, नितिन पुंडीर,प्रशांत सैनी,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment