पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने किया संत रवि दास लीला का शुभारंभ



*भगवानपुर* 20 फरवरी  (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के 8 दिन पहले ग्राम ढ़ीलमजरा गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की लीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी  की लीला को जगह जगह चलाई जा रही है संत रविदास जी का आशीर्वाद लिया तो किसी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शुक्रवार को ग्राम ढ़ीलमजरा गांव संत शिरोमणि  गुरु रविदास जी की लीला में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने संत शिरोमणि गुरु रविदास का आशीर्वाद लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे। इससे जीवन में खुशियां और सफलताएं हमारे कदम चूमेंगी। इस शुभ अवसर पर मास्टर बनारसी दास,पलटू राम एडवोकेट,जाति राम सैनी, मास्टर रुपेश कुमार,प्रधान सत्यपाल,जयमल सिंह,सुशील कुमार,महावीर डीलर, जॉनी प्रधान,नीटू मांगेराम,रवि सैनी, किशन सिंह,रवि कुमार,बलवीर सैनी, विजेंदर,विनोद कुमार,मुकेश,साधु राम,प्रताप,अर्जुन,अजय सैनी,नितिन सैनी,दिलशाद,जयपाल सिंह,सुधीर कुमार,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल जी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment