40 बी एन पीएसी बनी देवदूत

रूद्र प्रयाग  8 फरवरी  (  संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर) 


ऋषि गंगा नदी में बाढ़ के कारण आई आपदा में  40 बी एन पीएसी आपदा राहत देवदूत के रूप में सामने आया।  रुद्रप्रयाग में अभियान चलाते हुए जिसमें अभी तक दो अज्ञात शव बरामद किये और लोगो अभी तक रुद्रप्रयाग में चार बॉडी नदी से निकाली गई है जिसमें एक घोलतीर दूसरी धारकोट तीसरी कोटेश्वर और चौथी रुद्रप्रयाग पुल के नीचे निकाली गई है और आपदा राहत दल की रेस्क्यू टीम का रेस्क्यू कंटिन्यू नदी में चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 202 लोग लापता है। 

No comments:

Post a Comment