देहरादून 6 नवम्बर (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने 16 समाज सेवियों को जिन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम मे उत्कृष्ट सहयोग हेतु एवं गरीबों, दिव्यांगों आदि को राशन, सेनिटिज़र, मास्क, भोजन आदि प्रदान कर सहयोग प्रदान किया। उन 16 विभूतियों को उत्तराखण्ड रत्न से संस्थान ने सम्मानित संस्थान द्वारा जरुरतमंदो को 5 व्हील चेयर, ट्राइसिकल, बैसाखी, एवं 25 राशन किट भी वितरित किया । उत्तराखण्ड रत्न सम्मान प्राप्त करने वालों पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने 16 समाज सेवियों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया | संस्था के मुख्य संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि गुलशन बाहरी जी दिव्यंगो के लिए सदैव बढ़ चढ़ कर कार्य करते रहते है उनको स्वावलंबी बनाना एवं समय समय पर दिव्यंगो को ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन आदि का वितरण किया जाता है | समाज सेवी समाजसेवी डॉ. एस फारुख ने प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी जी द्वारा किये जा रहे दिव्यांगों एवं निर्धनों के उथान के लिये निष्काम की प्रशंसा की । एस एस पी सिटी श्रीमति स्वेता चौबे जी ने कहा संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने आये हुए अतिथियों का सहयोग के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. एस फारुख, ब्रिगेड. के जी बहल, जी एस आनन्द, श्रीमति आशा टम्टा, जनभारत मेल के सम्पादक, गुरदीप सिंह टोनी, सेवा सिंह मठारू,आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment