* बिग बॉस के पिछले सीजन मे भजन गायक अनूप जलोटा और एक कम उम्र युवती का प्रेम समबन्ध दिखाया गया सभी लोगो ने अनूप जलोटा से नफरत करनी शुरू कर दी और उसके भजन का बहिष्कार कर दिया ! * बिग बॉस खत्म होने के बाद यह एक प्रोपेगंडा निकला लेकिन आम जन मानस ने इसे सही माना और अनूप जलोटा जैसा भजन गायक हमेशा के लिए लोगो के दिल से उतर गया तथा लोगो के मन मे भजन गायक के सम्मान मे भारी कमी आई * साथ ही सनातन धर्म और उससे जुड़े लोगों को बदनाम करने का मकसद भी पूरा हुआ ➡️ बिग बॉस का नया सीजन लेकर सलमान खान फिर आया है !! * अबकी बार बिग बॉस और सलमान खान ने तथाकथित धार्मिक गुरु राधे मां को चुना है हम सब जानते है कि राधे माँ का सनातन धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं है। * लेकिन फिर भी वो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हिंदुत्व का प्रतिनिधत्व करेगी और हो सकता है जैसी संभावना है स्क्रिप्ट के अनुसार हिन्दू धर्म का मजाक बनाएगी जिससे हिंदू धर्म के प्रति संदेह पैदा होगा लिहाजा लोगो के मन मे साधु संतो के खिलाफ आक्रोश रहेगा सनातन धर्म को बदनाम करने का षड़यंत्र फिर कामयाब हो जायेगा। ऐसे टीवी शो और चैनल का बहिष्कार होना ही चाहिए। (शिक्षाविद किसलय जी की कलम से साभार)


No comments:

Post a Comment