*लघु व्यापार एसो. का विस्तार जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रदेश सचिव सूरज पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मालिक सहित शहर व जिला कार्यकारिणी घोषित।* *रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियो को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का लाभ दिलाने मेरा लक्ष्य: संजय चोपड़ा* *रुड़की/हरिद्वार*6 सितम्बर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बोर्ड क्लब स्थित लघु व्यापार एसोसिएशन के इकाई कार्यालय पर सामूहिक रूप से रुड़की क्षेत्र के लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संगठन का विस्तार करते हुए विनोद कुमार को लघु व्यापार एसोसिएशन का जनपद हरिद्वार का जिला अध्यक्ष घोषित किया, प्रदेश सचिव सूरज पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मलिक, जिला सचिव अफजल मलिक, रुड़की महानगर अध्यक्ष जमशेद अली (बाबू खान), महानगर महामंत्री देवेंद्र बेलवाल, संगठन मंत्री संजीव कुमार, सचिव अनिकेत कुमार, प्रचार मंत्री नसीर अहमद, सदस्य वीरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, प्रेम कुमार, नूर हसन आदि को संगठन की ज़िम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा लॉकडाउन अवधि के दौरान कोविड-19 की महामारी के चलते रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपना जीवन व्यापन करने में काफी कठनाइयों का सामना कर रहे है जबकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, उन्होंने कहा लघु व्यापारियों के लिए चलाई योजनाओ का सही समय पर क्रियान्वयन ना होने के कारण लघु व्यापारियों को हमेशा ही नगर निगम प्रशासन से अपनी न्यायसंगत मांगो को लेकर दरकार रहती है। चोपड़ा ने कहा लघु व्यापार एसो. विस्तार करने का उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना व राष्ट्रीय आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली का लाभ दिलाने का लक्ष्य है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा उत्तराखंड बनने के उपरांत से ही लघु व्यापार एसो. पूरे प्रदेश भर में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए संघर्षरत है, मैं आभारी हूं सबका, जिन्होंने मुझको जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी, अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर ज़्यादा से ज़्यादा रेडी पटरी के लघु व्यपारियो को संगठित कर उनकी समस्या के निदान के लिए प्रयास करता रहूंगा। इस अवसर पर लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में अपना प्रतिनिधित्व कर बैठक को संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment