हरिद्वार 12 अगस्त (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्तसोवर क्षेत्र में स्थित आश्रमो, मंदिरो में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया भारत माता मंदिर, भूमानिकेतन,, परमार्थ आश्रम, शदाणी दरबार, अजरधाम आश्रम, माता सच्चिदानंद कुटिया, बाबा हरिहर धाम, प्रभु हर नाथ मंदिर, सप्त ऋषि आश्रम सहित विभिन्न स्थानों पर कृष्ण उपासना के साथ मनाया गया, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में आश्रम के संचालक भक्त दुर्गा दास के संयोजन में बाल कृष्ण का प्राक्टय उत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
द

No comments:
Post a Comment