धर्म नगरी हरिद्वार की शदाणी दरबार मंदिर की तरफ से भेंट चांदी के फावड़े ओर कनी से किया गया भोमि पूजन धर्म नगरी हरिद्वार के लिए इतिहासिक श्री राम जन्म भूमि पूजन में जिस फावड़े ओर कनी से प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया , वह सप्तऋषि स्थित पूज्य शदाणी दरबार द्वारा भेंट की गई थी , ओर यह शुभ समाचार सुन के शदाणी दरबार मन्दिर में रहने वाले ओर सप्त ऋषि क्षेत्र में रहने वाले लोगों में ख़ुशी के लहर छा गई , शदाणी दरबार के सेवादार अमर लाल ने बताया कि इतिहासिक राम भूमि पूजन में दरबार द्वारा भेंट की गई वस्तुओं का उपयोग होना हमारे लिए व हिंद व सिंध में रहने वाले करोड़ों भक्तो के लिए गर्व के बात है , यह पल कभी नही बुलाए जा सकते , अमर लाल ने बताया कि महारज श्री संत डॉ युधिष्टरलाल महाराज भूमि पूजन के बाद अयोध्या से हरिद्वार आएंगे
No comments:
Post a Comment