भगवानपुर। 20 अगस्त (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) भगवानपुर के गांव सिकरोढा मैं प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने किया बैंक आफ इंडिया का उद्घाटन* *भगवानपुर* । विधानसभा भगवानपुर के गांव सिकरोढा मैं प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने बैंक ऑफ़ इंडिया का उदघाटन किया इस अवसर पर सोशल डिस्टेंश कायम रखते हुए गण मान्य लोग उपस्थित रहे! इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया के समस्त स्टाफ ने प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश का धन्यवाद किया और वही सर्व समाज के सम्मानित लोगों का प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने धन्यवाद किया इस मोके पर उनके साथ सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष भगवानपुर , राव हबीब,राव अली बहादुर, राव फारुक,राव नोसेर,राव शाहबाज,आतीफ राणा, मास्टर मामचनंद,जॉनी पंडित, बाबूराम कश्यप, रघुवीर,माजाहीर इंजिन्यार,अजय सैनी,आलिम, सगीर, कारी गुलफाम, राव आफाक,हाफिज रशीद, राव नईम,एमपी, बबलू मास्टर ब्रह्मपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment