प्रवासी श्रमिको के लिए व्यवस्था कर रही है सरकार

उत्तराखंड सरकार प्रवासी श्रमिको की व्यवस्था के लिए है संकल्पबद्ध :-शैलेश बगौली


उत्तराखंड सरकार मे सचिव शैलेश बगोली ने बतया कि राज्य में वापसी के लिए आज तक प्रवाशियो 2 लाख 12 हजार 718 रजिस्ट्रेशन हो चुके है,


87 हजार लोगों की हो चुकी है घर वापसी, 


अंतर्जनपदीय में अब तक 65 हजार लोगों जा चुके है अपने घर , उत्तराखंड में फंसे बिहार , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगो को जल्द भेजेगे घर, 


उत्तराखंड में लगभग 20 हजार है बिहार के प्रवासी, सरकार उन्हें उनके घर भेजने की तैयारी कर रही है, इस के लिए  रेलवे से चल रही है वार्ता ,उन्होने ने बताया कि सरकार इस आपदा की घड़ी में हर मजदूर के साथ है और प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए संकल्पब्द्ध है। 


No comments:

Post a Comment