पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी करोना वारियर सम्मान से सम्मानित

 


 


*वरिष्ठ नागरिक महासभा ने किया पूर्व चेयरमेन नगर पालिका हरिद्वार श्री सतपाल ब्रह्म चारी जी को कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित*


*कोरोना वायरस देवीय आपदा के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन के दौरान अपनी निश्चल, निर्मल एवं पवित्र निस्वार्थ के साथ देवदूत के रूप में सामजिक जन सेवा में निरंतर योगदान कर रही  संस्थाओं को वरिष्ठ नागरिक महासभा द्वारा कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया गया है इसी श्रंखला में आज पूर्व चेयरमेन नगर पालिका हरिद्वार श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी को वरिष्ठ नागरिक महासभा के द्वारा सांसद प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा जी शौल पहनाकर कोरोना वारियर सम्मानपत्र देकर  सम्मानित किया | संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि जनता रसोई के माध्यम से सतपाल ब्रह्मचारी जी द्वारा लॉकडाउन के प्रारंभिक चरण निस्वार्थ भाव से गरीब व असहाय लोगो को प्रतिदिन भोजन मुहैया कराया जा रहा है | सामाजिक संस्थाओ द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा के इस नेक पुण्य कार्य में  सराहना करता  हूँ |*


No comments:

Post a Comment