कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे पुलिस के जवानों को एसएसपी हरिद्वार के द्वारा वितरित किये गये आरोग्यम किटः-
हरिद्वार 2म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारत सरकार के आयुष मंन्त्रालय व पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने हेतु मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने हेतु जारी किये गये दिशा निर्देशों के क्रम मे जनपद के केारोना वायरस संक्रमित स्थानो पर डियूटी में नियुक्त पुलिस जवानों की प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार महोदय एंव कम्पनियो के प्रतिनिधियो द्वारा सयुक्त रूप से रानीपुर मोड़ हरिद्वार पर पुलिस कर्मचारी गणों की प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने हेतु आरोग्यम किट पुलिस जवानों को वितरित कीट हिन्दुस्तान लीवर, मोलटाज, एक्मस क0 आदि के द्वारा आरोग्यम किट सहयोग के रुप मे प्रदान किया गया था। जिसमे गरम पानी हेतु बोतलें, हल्दी एंव तुलसी से बने सामाग्री, च्यवनप्राश उपलब्ध कराये। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध/कोविड़ सेल, उक्त कम्पनियों के प्रतिनिधि/क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन्स/ सिटी/सदर/यातायात/प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन एंव अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
▼
No comments:
Post a Comment