स्वच्छता ही सुरक्षा है
- समाजसेवीयो ने ग्रामीणो को किया करोना से बचने के लिए जागरुक


- हरिद्वार 5 अप्रैल (धर्मेन्द्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) ग्राम पुरानी कुंडी बिशनपुर में समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे गांव को सेनेट्राएस्ज से हाथ साफ करने के बारे में बताया गया और सभी लोगों को घर-घर जाकर सेनेत्राएज से हाथ साफ काराए गए साथ ही साथ लोगों को हाथ धोने के साबुन वितरित किए गए उन्होंने कुण्डी के आस पास डेरो में रहने वाले लोगों को जागरूक किया उन्हें बताया कि आप लोग जहां है वही वही रहे वहीं आपकी सुविधा का हर सामान सरकार मुहैया करा रही है जो भी आवश्यकता है उसे हमें बताएं टीम में बिशनपुर के ग्राम सभा सदस्य यशपाल सरदार पूर्व मंडल अध्यक्ष अश्वनी पाल नितिन कुमार और शमशेर ,नितेश चौधरी आदि रहे
No comments:
Post a Comment