श्रद्धा पूर्वक मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव

अखण्ड ब्राह्मण सभा ने दीपक  जला कर मनाया परशुराम जन्मोत्सव



हरिद्वार 25 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) अखण्ड ब्राह्मण सभा ने कोरोना महामारी के कारण इस बार परशुराम जन्मोत्सव पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा स्थागित कर दी थी। 


 सभा के अध्यक्ष आदित्य झा ने बताया परशुराम भक्तों ने 11 , 21 दीपक अपने घरों के बाहर जला कर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया भगवान से प्रार्थना की जल्द ही देश से कोरोना नामक बीमारी दूर हो देश समृधि खुशहाली आये...


सभा के महानगर अध्यक्ष धीरज ने कहा समय को देखते हुए आज हमारे देश को परशुराम की आवयश्कता जो हमे मोदी जी मे दिखता है क्योंकि वो भी किसी भी समस्या के आगे कभी झुकते नही ना ही देश झुकने देते है।अखण्ड ब्राह्मण सभा के पदाधिकारीयो ने इस अवसर पर मानव सेवा का संकल्प लिया।


No comments:

Post a Comment