करोना से मिल कर करेंगे मुकाबला

*कोरोना से जंग, कल्पतरु भी संग।*


अंकित कुमार  देहरादून 


वैश्विक महामारी कोरोना से देश में युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। हमारे कोरोना फाइटर्स अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमण से ग्रसित मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं। इस समय डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ, पुलिस बल के साथ साथ आम लोगों को बड़ी संख्या में फेसमास्क की जरूरत है। इसे देखते हुए कल्पतरु वृक्षमित्र सदस्यों ने यथासंभव मात्रा में फेसमास्क घर पर तैयार करने का निश्चय किया है। प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य कोरोना फाइटर्स व अन्य के लिए पाँच सौ मास्क तैयार करने का है।


इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कल से हमारे कई सदस्य व उनके परिजन काम कर रहे हैं। हम कॉटन व खादी के थ्री लेयर मास्क तैयार कर रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि कल शाम तक हम पाँच सौ मास्क तैयार करके उन्हें प्रशासन को उपलब्ध करा दें।


संकट की इस घड़ी में टीम कल्पतरु के सदस्यों का यह छोटा सा योगदान कोरोना के खिलाफ जंग में कुछ काम जरूर आएगा तथा अन्य लोगों को योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा, ऐसा हमारा विश्वास है। आईये स्वयम् को सुरक्षित रखते हुए हम देश को कोरोना से बचाने का प्रयास करें, भले ही वह प्रयास कितना ही छोटा क्यों न हो।


देशवाशियों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे सभी कोरोना फाइटर्स को हमारा नमन।


No comments:

Post a Comment