मोदी टिफिन से भूखो को मिला भोजन


गरीब जरूरतमंदो को वितरित किये मोदी टिफिन 


भगवान पुर  30 मार्च(कमल नामदेव वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)   भगवानपुर नगर मंडल में गरीब बस्तियों एवं बेसहारा लोगों के लिए मोदी टिफन का वितरण किया गया जिसमें नगर मंडल की टीम में मंडल महामंत्री कमल वर्मा जी मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा जी अंकुश शर्मा जी संजय बजरंगी जी मुनीर आलम संदीप जी और बघेल जी लाल बहादुर जी आदि लोगों का बहुत सहयोग रहा और नगर मंडल की टीम लगातार निस्वार्थ भाव से बेसहारा एम गरीब लोगों की सेवा कर रही है


No comments:

Post a Comment