जेपी बडोनी और लखन लाल चौहान ने लगवाया प्रदीप अग्रवाल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालक के यहां पूर्ति निरीक्षक का छापा😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯=========================!===== आज सुबह जेपी बडोनी और पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने हिल बाईपास रोड स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जोकि प्रदीप अग्रवाल द्वारा संचालित होती है राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत इनके दुर्व्यवहार की शिकायत कम ्युनिटी देने की शिकायत धंटतोली देने की शिकायत वह राशन कार्ड जिससे गरीबों को राशन मिलता है दो टाइम का भोजन नसीब होता है उसको यह सड़क पर फेंक देते हैं गुस्से में आकर इन सब की शिकायत लोगों द्वारा जनप्रतिनिधि और जन सेवकों को की गई जन सेवकों द्वारा कई बार इनको समझाया गया परंतु यह व्यक्ति सुधरने का नाम नहीं ले रहा था ज्ञात रहे कि प्रदीप अग्रवाल कांग्रेश के बड़े नेताओं द्वारा बरदस्त प्राप्त होने की बात बार-बार करता है परंतु जनसेवाको और सामाजिक कार्यकर्ता के आगे उनकी एक नहीं चली और लंबी बहस जो की पूर्ति निरीक्षक लखन लाल चौहान जेपी बडोनी और प्रदीप अग्रवाल के बीच हुई उसी बहस के दौरान पूर्ति निरीक्षक ने उनको अपना धर्म याद दिलाया और इस संकट की घड़ी में सख्त हिदायत ओं के साथ उनको चेतावनी दी कि अगर आपने जन सहयोग नहीं किया तो किसी भी दिन आकर आप की दुकान पर सी़ल लगा दूंगी और लाइसेंस को निरस्त कर दूंगी तब प्रदीप अग्रवाल ने सभी उपभोक्ताओं से साथ ही हमारे जनप्रतिनिधियों और पूर्ति निरीक्षक से हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आएगी इस का आश्वासन दिया
No comments:
Post a Comment