यज्ञ हवन

यज्ञ हवन से नष्ट होते है वायरस


मांसाहार कितना खतरनाक होता है , इस बात की जानकारी चीन को ही नही सारे विश्व को पता चली । पर चीन भारत से संपर्क कर ये भी जानकारी ले रहा है की भारत मे अपनाई जाने वाली यज्ञ पद्धत्ति से भी वायरस मिट सकते है क्योंकि चीन के डॉक्टरों का कहना है कि मांसाहार समाप्त करके वायरस समाप्त कर सकते है पर जो वायरस वायुमंडल में फैल चुके है उनका क्या होगा  ? वो तो फैलते ही रहेंगे ? तब उनके डॉक्टरों ने बताया भारत में पुराने समय में आयुर्वेद के साथ यज्ञ चिकित्सा पद्धति से तन और मन के साथ वायुमंडल भी शुद्ध किया जाता रहा है । 
भारत से यज्ञ को चीन ले जाया जा रहा है । 
कोरोना वायरस हो या स्वाईन फ्ल्यू हो या अन्य वायरस , भारत में ऋषि- मुनियों ने जो सिस्टम बनाया है उससे यहाँ हर रोग से बच सकते है बस केवल योग - यज्ञ और आयुर्वेद को अपनाना और लागू करना होगा । 
गर्व से कहो हम हिन्दू है ।  🙏🚩


No comments:

Post a Comment